Indian cricket team captain Virat Kohli and coach Ravi Shastri are addressing the media ahead of the team leaving for England for the 2019 ICC Cricket World Cup, Ravi Shastri on MS Dhoni, Ravi Shastri said, His relation with Kohli is great, he has shown that he is still the best in this format of the game. What was good to see in the IPL was the way he was moving and hitting the ball.
30 मई से शुरू होने जा रहे 12वें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी। इंग्लैंड जाने से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।विराट कोहली ने माना कि यह उनके लिए अबतक का सबसे चुनौतपूर्णा विश्व कप होगा। कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। साथ-साथ कोहली ने आईपीएल को भी इस विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी बताई।
#WorldCup2019 #RaviShastri #ViratKohli #MSDhoni